Dark Mode
पंडित बछराज व्यास में कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पंडित बछराज व्यास में कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डीडवाना। शहर में पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में विद्यालय कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती के सक्षम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्कृष्ट क्लासेज के सीईओ निर्मल गहलोत रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जय श्री बालाजी स्टोनेक्स के लक्ष्मी नारायण बांगड़ ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्या भारती जोधपुर प्रांत सचिव महेंद्र दवे रहे । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों के द्वारा वहां उपस्थित स्कूली छात्र व स्कूल के पूर्व छात्र आचार्यगण को संबोधित करते हुए कहा हम सबको शिक्षा ग्रहण अवश्य करनी चाहिए। शिक्षा के साथ में संस्कार भी लेने चाहिए। क्योंकि संस्कार से ही जीवन का मूल मंत्र है। संस्कार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हमें नियमित अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। शिक्षा गुरु का सम्मान करना चाहिए। जिस तरह आज देश का वातावरण है। जिस तरह आए दिन घटनाएं घटित होती रहती है। इसमें कहीं ना कहीं संस्कारों की कमी की वजह से यह सब घटनाएं घटित हो रही है। पुराने जमाने में बच्चे अपने मातृ-पिता के चरण स्पष्ट कर अपने गुरु के चरण स्पष्ट करते थे। लेकिन आज के जमाने में कहीं ना कहीं आज यह परंपरा छूटती हुई नजर आ रही है। क्योंकि जो पुरानी परंपराएं थी। उनकी वजह से ही क्राइम व दुर्घटनाएं नहीं हुआ करती थी। आज क्राइम अत्याचार दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। संस्कारों की कमी का अभाव। संस्कार के साथ रहने वाला बच्चा जीवन में बहुत आगे तक जाता है। अपने माता-पिता गुरु का सम्मान करने वाला बड़ा है। हम सब की सबसे पहले प्राथमिकता होनी चाहिए हमारे माता-पिता की सेवा गुरु की सेवा और देश भक्ति की भावना हम सब के अंदर होनी चाहिए। जिस तरह आज विधर्मियों के द्वारा देश को खंड-खंड करने की कोशिश की जा रही है। हम सबको इन सब चीजों पर ध्यान देना चाहिए। और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार अच्छी शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।क्योंकि संस्कार और शिक्षा से बड़ा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!