Dark Mode
किसानों को कृषक कल्याण योजनाओें का समुचित लाभ मिले : जिला कलक्टर

किसानों को कृषक कल्याण योजनाओें का समुचित लाभ मिले : जिला कलक्टर

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को सिद्धमुख तहसील की ढाणी बड़ी व राजगढ़ तहसील की नेशल ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया तथा नेशल में बालिकाओं के लिए बनाई गई लाइब्रेरी में व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कृषक समृद्धि की मंशानुरूप किसानों को कृषक कल्याण योजनाओं का समुचित लाभ मिले। शिविरों में आने वाले किसानों को फैसिलिटेट करते हुए उनकी फार्मर आईडी बनाएं। इसके लिए कांउटरों पर समुचित प्रबंधन किया जाए।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को आमंत्रित करते हुए शत प्रतिशत फार्मर आईडी बनाएं। किसानों को स्वयं गिरदावरी करने के बारे में भी जानकारी दें और प्रयास करें कि अधिकतम किसान स्वयं गिरदावरी करें। इसी के साथ अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी शिविरों में आने वाले आमजन से उनकी समस्याएं सुनें और यथासंभव त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने उपस्थित आमजन से कहा कि खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत पोर्टल खोला गया है। इसलिए पात्रता रखने वाले आमजन आवेदन करें। इसी क्रम में पीएम आवास योजनांतर्गत पंचायतीराज अधिकारियों के माध्यम से आवेदन करें। पशुपालक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत आवेदन कर अपने पशुधन का बीमा करवाएं।

सुराणा ने शिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और शिविर का अवलोकन किया तथा किसानों को फार्मर आईडी का सत्यापन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसी के साथ उन्होंने आभा आईडी, स्वच्छता, जल भराव सहित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में भी जानकारी दी। एसडीएम मीनू वर्मा ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए किसानों को शिविरों व योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर सिद्धमुख तहसीलदार कालूराम, बीडीओ राजेन्द्र कुमार, ढ़ाणी बड़ी सरपंच मनोज देवी सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

नेशल में जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास योजनाओं, स्वच्छता, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। तहसीलदार धीरज झाझड़िया ने शिविर व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बालिकाओं के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने लाइब्रेरी में अध्ययन कर रही बालिकाओं से संवाद करते हुए गाइडेंस दिया। इस दौरान एसडीएम मीनू वर्मा, नेशल सरपंच सुभिता कड़वासरा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!