किसानों ने एसडीएम को बताईं समस्याए
रायसिंहनगर . भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रही सड़क के लिए अधिकृत जमीनों के लिए रास्ते व सिंचाई पानी के लिए खाले की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी से ग्रामीणों ने मुलाकात की. उपखंड अधिकारी प्रतीक चंद्रशेखर ने
एनआईएचए के अधिकारियों को उपखंड कार्यालय में बुलाकर किसानों के साथ वार्ता की.
चक 11 व 12 टीके के ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत
करवाया कि भारत माला सड़क परियोजना निर्माण के बाद उन्हें अपने खेत के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है. साथ ही सिंचाई के लिए पानी को लेकर भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने किसानों के लिए रास्ता देने की मांग की.
तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सड़क के नक्शे में परिवर्तन नहीं किया जा सकता. उन्होंने सुनवाई का अधिकार जिला कलेक्टर के पास होना बताया. उन्होंने कहा कि किसी किसान को अगर रास्ता नहीं मिल रहा है तो धारा 251 के तहत
उपखंड कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. वार्ता के
दौरान कृष्णलाल, धनराज कुशला राम, राजेश कुमार मौजूद रहे.