Dark Mode
परिवार सहित आमरण अनशन समाप्त धरना बदस्तूर जारी 

परिवार सहित आमरण अनशन समाप्त धरना बदस्तूर जारी 

लक्ष्मणगढ़ । तहसील क्षेत्र के ग्राम हसनपुर मे रामधन बलाई पुत्र हिम्मत सिंह बलाई की आवासीय भूमि जो 12 बिस्वा है। गांव के ही फतेह राम सैनी ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया ।
तहसील परिसर के बाहर परिवार सहित आज पांचवें दिन शनिवार को धरने पर बैठे पीड़ित पक्ष रामधन ने बताया कि अभी न्याय नहीं मिलने से धरना बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन गांव हसनपुर गया वहां मकान एवं जमीन को खाली प्रशासन की मौजूदगी में कराया गया।  लेकिन प्रशासन के लौटने पर तुरंत अवैध कब्जा धारियों ने वहां अपने पशु बांधकर दोबारा कब्जा जमा लिया है। प्रशासन द्वारा वहां बोर्ड लगाए जाने की बात कही जा रही है ।
मुझे परिवार सहित कल शुक्रवार को जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष  दुलीचंद मीणा के द्वारा न्याय का पूर्ण आश्वासन देने के बाद आमरण अनशन जूस पिलाकर तुड़वा दिया गया। लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिलने के कारण धरना बदस्तू जारी है। विवश होकर फिर  धरना देना पड रहा है। प्रशासन के इस क्रम से मुझे बहुत आहात होना पड़ रहा है।
 


 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!