Dark Mode
सोयाबीन फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

सोयाबीन फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत बिजौलियाँ पंचायत समिति के गाँव छोटी बिजौलियाँ में सोयाबीन फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने किसान भाईयों को तिलहन फसलों में उन्नत तकनीक अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने तथा समय-समय पर मृदा की जाँच करवाकर आवश्यक पोषक तत्त्वों को ध्यान में रखते हुए फसल बुवाई करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। डॉ. यादव ने कृषक हितार्थ केन्द्र की योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि किसान भाई कृषि सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु केन्द्र के वैज्ञानिकों से सम्पर्क स्थापित कर कृषि में नवाचार करें। नोडल अधिकारी एवं शस्य वैज्ञानिक डॉ. के. सी. नागर ने सोयाबीन फसल उत्पादन की विस्तृत जानकारी, नवीनतम किस्में, खरपतवार प्रबन्धन के साथ-साथ उत्पादित बीज को आगामी फसल की बुवाई हेतु भण्ड़ारण कर स्वयं एवं आस-पास के किसानों को बीज के रूप में बेच कर उन्नत बीज उपलब्ध करवाकर आमदनी में वृद्धि करने की जानकारी दी। डॉ. नागर ने कृषक हितार्थ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रयोगशाला से खेत तक तकनीकी के बारे में बताया। सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने तिलहन फसलों में बीजोपचार, पोषक तत्त्व एवं रोग प्रबंधन के बारे में तकनीकी जानकारी दी। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने तिलहनी फसलों में सिंचाई व्यवस्था, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, उन्नत फसल बीजोत्पादन के साथ नवीनतम कृषि यन्त्रों रोटावेटर, सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल, चीजल प्लाउ एवं फसलों में जल मांग के आधार सिंचाई करने के बारे तकनीकी जानकारी दी। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने कृषि में कीटनाशक दवाओं एवं रसायनों की अपेक्षा जैव उर्वरकों का उपयोग करने एवं जैविक खेती अपनाने का सुझाव दिया। प्रक्षेत्र दिवस में सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी चाँदमल सेन, प्रगतिशील कृषक रामगोपाल, राधेश्याम सेन, जीतमल धाकड़, रविशंकर लुहार, कन्हैया लाल तेली, गोपाल लाल सुथार, दौलतराम मीणा, महेन्द्र सिंह शक्तावत के साथ ही 65 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!