पुरानी रंजिश के चलते जेल के सामने मारपीट, 8 आरोपी नामजद
बीकानेर। पुरानी रंजिश के चलते जेल के सामने मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में आठ जनों को नामजद किया गया है।
दरअसल, मामला बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां कल मंगलवार की देर शाम को आरोपियों ने केन्द्रीय कारागृह के सामने मारपीट की है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि कसाइयों की बारी मोहल्ला खटिकान हाल चौखूंटी फाटक मोहल्ला नायकान स्थित सलीम के घर में किराये पर रह रहे साहिल पुत्र नियाज अहमद ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। मंगलवार 13 जून की शाम को परिवादी, उसका भाई व उसका जीजा जेल क्षेत्र में गये हुए थे। आरोप है कि शाम को जेल के बाहर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी युसूफ, आसिफ, युनूस, अमन, राजा कुरैशी, अमित विश्नोई, राजू हाण्डा, अकबर गुजराती तथा 5-7 अन्य ने उसके, उसके भाई व जीजा के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।