शॉर्ट सर्किट होने से कूलर प्लांट में लगी आग
नदबई । नदबई क्षेत्र के गांव बुढवारी में स्थित राधा कृष्ण ट्रेडिंग कम्पनी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। बाद में नदबई नगर पालिका मुख्यालय से दमकल गाडी मौके पर पहुंची। दमकल की सहायता से करीब एक घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले दुकान में रखे करीब आठ लाख रुपए के कूलर व उपकरण पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गए। सूत्रों की मानें तो राधा कृष्ण कूलर फर्म पर कूलर निर्माण का कार्य हो रहा। इसी दौरान विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। अचानक आग लगता देख दुकान में कार्य कर रहे श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। श्रमिकों ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नदबई नगर पालिका मुख्यालय से दमकल गाडी भी मौके पर पहुंची। दमककल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले ही दुकान में रखा लाखों रुपए का कूलर सामान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया।