संगम यूनिवर्सिटी से विधि में शोध करने वाले पहले विद्यार्थी को पीएचडी की डिग्री
भीलवाड़ा | अधिवक्ता नवरत्न कुमार जैन ने वॉयलेशन ऑफ वूमेन राइट्स ड्यूरिंग पुलिस इन्वेस्टिगेशन इन इंडिया क्रिटिकल स्टडी व्हिच रेफरेंस टू साउथ डिस्ट्रिक राजस्थान पर शोध किया। संगम यूनिवर्सिटी में विधि के छात्र के रूप में जैन पहले पीएचडी धारक हैं। जैन विगत कई वर्षों से भीलवाड़ा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने शोध की सफलता का श्रेय अपने गाइड वीडी भटनागर और माता-पिता के साथ साथ पत्नी को भी दिया है।