मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण डीएवी विद्यालय मेंविद्यालय भवन का अधिगृहण
गंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले के विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर, गंगानगर एवं करणपुर के मतदान दलों का प्रथम प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिये डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगानगर के कमरा नम्बर 1 से 10, मुख्य हॉल, कमरों के सामने का लॉन एवं पार्किंग तक 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक के लिये अधिगृहित किया गया है।