
साढ़े पैंसठ हजार रूपयों के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार
टोंक। पुलिस थाना पुरानी टोंक क्षैत्र में जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 हजार 750 रुपये जप्त किये है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक श्रीमति गीता व वृत्ताधिकारी वृत्त टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में, थानाधिकारी पुरानी टोंक ओमप्रकाश ने सउनि सूरज मल, कानि. प्रधान, नरेश, खियाराम, महेन्द्र, महिला कानि. श्रीमती उगन्ता, चालक कानि. परमेश्वर, हैड कानि. इकबाल, कानि. मन्जूर अली, जीतराम, राक ेश, गंगा लाल, सांवरा एवं चालक कानि. शिवपाल के साथ कार्यवाही करते हुए अभिषेक शर्मा पुत्र भगवानदास निवासी मदनकुई छीपों का मौहल्ला पुरानी टोंक के मकान पर दबिश देकर जुआ खेलते पाये जाने पर राजू साहु पुत्र सूरजमल (40) साल निवासी छोटा बाजार, मनोज कुमार पुत्र लक्ष्मण दास सिंधी (40) साल निवासी छीपों का मौहल्ला, मुख्तयार पुत्र मुन्ना मियां देशवाली (38) साल निवासी खिडक़ी दरवाजा देशवाली मौहल्ला, भरत कुमार नामा पुत्र घनश्याम नामा (24) साल निवासी छीपों का मोहल्ला, अभिषेक शर्मा पुत्र भगवानदास (37) साल निवासी मदनकुई छीपों का मौहल्ला को पकडक़र इनके कब्जे से 65 हजार 750 रुपये नगद जप्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाईकिलों को भी जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।