Dark Mode
साइंस ओलंपियाड में फहराया परचम

साइंस ओलंपियाड में फहराया परचम

मदनगंज किशनगढ़। प्रगति नगर स्थित सेंट स्टीफन स्कूल में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित विभिन्न विषयवार परीक्षाओं में प्रतिभागियों ने फहराया परचम। साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन द्वारा छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साइंस ओलंपियाड की प्रमुख परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान विषय में 12 छात्रों को प्रशस्ति पत्र व छात्र दिव्यांशु स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार अंग्रेजी में 31 छात्रों को प्रशस्ति पत्र और गजाला, प्रिया अरावलिया व कालिंदी व्यास को स्वर्ण पदक व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नित्यांश अग्रवाल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसी तरह विज्ञान विषय में 30 छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मुस्कान रावत, गुंजन कवर, कुशाल यादव, प्रवीण सिंह, पूजा राठौड़ व डिंपल कुमावत स्वर्ण पदक प्राप्त हुए व 2 छात्र कुशाल यादव व वेदांग पारीक का अगले स्तर के लिए चयन हुआ। गणित विषय में 69 छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए। 10 छात्र नितेश सिंह राठौड़, प्रणव टेलर, यशपाल जीतरवाल, तनिष्क गुर्जर, शैलेंद्र सिंह, अर्पित सिंह खंगारोत, निर्मल प्रजापति, वेदांग पारीक, प्रवीण मुंडोतिया व कोमल कुमारी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कंप्यूटर विषय में 5 छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए। छात्रों के बेहतर मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के शिक्षको को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा सुमन भारद्वाज, गोपाल व्यास, उत्सव चौहान, समीर अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अकादमिक प्रमुख मीनू चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य इंग्लिश मिडिल संजय चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी सुशील यादव व मोहित गर्ग ने छात्रों की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!