आग से खेत में चारा व लकडिया जलकर हुई राख
बाड़मेर. जिले के भाडखा गाँव के राजस्व गाँव हरियाली नाडी में सोमवार को खेत में विद्युत पोल की केबल टुटने से खेत में चारा व लकडिया जलकर राख हो गई।
ग्रामीण मोटाराम सेजू ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी परन्तु फायर ब्रिगेड की गाडी नहीं आई, जिससे आग ने विकराल रूप लिया।
जिससे खेत मालिक हरचंदराम मेघवाल के खेत में चारा व लकडिया जलकर राख हो गई।
इसके बाद ग्रामीणो ने खुद के स्तर पर लगभग दो घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की गाडी नहीं आने की वजह से काफी नुकसान हो सकता था परन्तु ग्रामीणों की सूझबूझ व बुलन्द हौसलो की वजह से बड़ा हादसा टल गया।