
मेधावी छात्राओं को पूर्व विधायक ने की स्कूटी वितरण
दौसा - काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना अंतर्गत प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर शर्मा पूर्व विधायक दौसा रहे। स्कूटी वितरण समारोह में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। टीवीएस शोरूम आगरा रोड़ दौसा पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बालिकाओं व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए शंकर शर्मा ने बताया कि दौसा में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के रास्ते गत कार्यकाल से ही खोल दिये थे और उच्च शिक्षा के विकास की नींव रखी गयी। आज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है उनमें से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना जैसी बहुउद्देश्यीय योजनाये है। विद्यालय स्तर पर सरकार द्वारा साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है तो उच्च शिक्षा प्राप्ति सुगमता से करने के लिए प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही है। निश्चित रूप से बालिकाओं में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होगी और बालिकाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम आएंगे जिससे निकट भविष्य में और अधिक बालिकाये लाभान्वित होगी।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ध्येय वाक्य को हम सभी को मिलकर चरितार्थ करना है और इसके लिए हम सभी को बालिकाओं के लिए शैक्षणिक वातावरण तैयार कर देना होगा जहां हमारी बेटियां निर्भय होकर अपनी पढ़ाई कर सके और अपने घर, परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर सके।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ज्योत्सना श्रीवास्तव प्राचार्या संत सुन्दरदास राजकीय महिला महाविद्यालय, संयोजक श्रीमती स्वर्णलता सिंह संयोजक, आलोक जैन, राजाराम मीना, संतोष शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बालिकाओं के अभिभावक मौजूद रहे।