पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कराया किसानों की समस्याओं का समाधान
सिंचाई विभाग के अधिकारियो जिला कलेक्टर से की बातचीत
रायसिंहनगर . चक 6 व 7 एन. जैड.पी.डी. टेलों के किसानों को सिंचाई व्यवस्था के लिए पुरा पानी देने के मांग को लेकर किसानों ने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी के बाद पूर्व विधायक सोना देवी बावरी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना इस मामले में उन्होंने सिंचाई विभाग के एससी श्री राम सिंह से फोन पर बात की तथा कुछ अधिकारियों को मौके पर बुलाया . इस मामले में जिला कलेक्टर से भी बात की और टेल पर पूरा पानी करवाया.मौके पर किसान इकट्ठे हुए थे और पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी मौके पर एनजेपीडी के टेल पर पहुंची और मौके पर सूरतगढ़ ब्रांच के नहरी अध्यक्ष श्री राजा हेयर भी उपस्थित थे मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और माइनर के टेल पर पानी कम था उसको पूरा पानी करवाया . मौके पर उपस्थित किसान भाई एनजेपीडी माइनर अध्यक्ष, श्री गोपाल चौहान, केवीएसएस खिचियां अध्यक्ष राजेश कुमार बिश्नोई, रविंद्र कुमार, श्री मनोहर लाल, श्री दुलाराम, करनैल सिंह, रामस्वरूप, मांगीलाल, कृष्ण लाल, पवन ढीलो, प्रेम कुमार नायक, भूप, राजेश कुमार, हेतराम, करनैल सिंह ,जगत सिंह, रूपा राम, मोहन मेगवाल, संजीव कुमार ,दर्शन सिंह, सुभाष, पहाड़ी, दर्शन लाल, रामस्वरूप, मुंशीराम, आसाराम, देवी लाल, नत्थू राम मेघवाल, दिलीप कुमार, शुभकरण सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे