पौधारोपण एवं छात्र-छात्राओं शिक्षण सामग्री वितरित कर मनाया स्थापना दिवस
लालसोट । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में अनुराग सेवा संस्थान के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर एवं पिता विहीन बालक बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरित कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीबीईओ विनोद नौनिहाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा में के लिए किए जाने वाले कार्य पुण्य के कार्य हैं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्य प्रत्येक जीव की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर राउमावि मिर्जापुरा के प्रधानाचार्य रतिराम मीना ने कहा की जीव मात्र की सेवा करने में ही जीवन की सार्थकता है। मनुष्य को प्रत्येक जीव की सेवा करने के लिए संवेदनशील रहना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों ने विद्यालय परिसर में अशोक वह हारसिंगार के पौधे लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया। संस्थान द्वारा विद्यालय परिसर में छायादार व फलदार 201 पौधे लगाए जाएंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के 16 पिता विहीन छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर रामकिशोर राखला, संस्थान संयोजक राजेंद्र डोब, सचिव श्याम सुंदर शर्मा, रामनारायण मीना, संदीप महावर, बनवारी लाल बैरवा, मनोज मीना, मोहन मीना, गोपाल चौधरी, गोपाल बोहरा, सरोज, हंसराज मीना, मुकेश प्रजापत, पवन बैरवा एवं सियाराम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।