स्थापना दिवस का कार्यक्रम गायत्री मंदिर परिसर में संपन्न
अजमेर. भारतीय किसान संघ तहसील डग के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में भारतीय किसान Grey का स्थापना दिवस मनाया गया स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धन सिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को संस्थापक दतोपंथ ठेंगड़ी जी ने पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर देखा कि देश आजाद हो गया सरकारों का गठन हो गया और देश का अन्नदाता किसान की आवाज उठाने वाला कोई आगे नहीं आया तब जाकर पूरे देश से 600 लोगों को कोटा राजस्थान में इकट्ठा कर एक अधिवेशन हुआ जिसमें किसानों के लिए एक गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन की स्थापना की भारतीय किसान संघ अपने स्थापना काल से ही खेती व किसानों के हितों में काम करता आया है जिला मंत्री मुकेश मेहर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ के द्वारा 3 आयाम बनाए गए जैसे संगठनात्मक रचनात्मक आंदोलना आत्मक आयामों के अंतर्गत भारतीय किसान संघ काम करता है इसलिए अब समय की मांग है कि किसान महंगाई के कारण कर्जे के बोझ तले दबा जा रहा है और सरकारी किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए भारतीय किसान संघ प्रत्येक ग्राम में ग्राम समिति का गठन कर आगामी दिनों में सरकार व शासन प्रशासन के सामने अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे
जिला कार्यालय मंत्री व तहसील प्रभारी मनोहर लाल दांगी ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों खरीफ की फसलों में अतिवृष्टि व अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई थी लेकिन अभी तक किसानों को बीमा व मुआवजा राशि का वितरण नहीं किया गया यदि समय रहते एक-दो दिनों में झालावाड़ जिले के किसानों को बीमा व मौजा का लाभ नहीं मिला तो आगामी दिनों में जिला केंद्रों पर फिर से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी
जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने आपदा राहत के तहत मुआवजा मिलता था और किसानों को बीमा भी मिलता था लेकिन सरकार के द्वारा दोनों का समायोजन कर दिया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है इसको अलग-अलग दिया जाए
तहसील मंत्री गोविंद सिंह मंदिर पुर ने कहा कि वर्तमान में डग कृषि उपज मंडी विभाग की लापरवाही की वजह से बंद पड़ी हुई है जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में 48 लाइसेंस धारी व्यापारी रजिस्टर्ड है लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसानों को बाहर व्यापारियों की दुकानों पर माल बेचने पर मजबूर किया जा रहा यदि उक्त समस्या की ओर विभाग आगामी दो-तीन दिनों में यदि मंडी व्यवस्था सुचारू शुरू नहीं हुई तो भारतीय किसान संघ के द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा
जिला बीच प्रमुख शंभू सिंह जगदीशपुरा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति का गठन आगामी दिनों में पूरा कर लिया जाएगा और प्रत्येक गांव में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न करवाया जाएगा
इस दौरान रामलाल मैहर गुमान सिंह कमल सिंह बहादुर सिंह श्याम सिंह बबलू सिंह गोवर्धन सिंह नेहरू कहां पर सैकड़ों किसान उपस्थित रहे