चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम भजन संध्या के साथ हुआ संपन्न
रतनगढ़। प्राचीन श्याम मंदिर के 58वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन गत रात्रि को आयोजित भजन संध्या के साथ हुआ। भजन संध्या का शुभारंभ कृष्णानंद महाराज की गणेश वंदना से हुआ, जिसमें गायक कलाकार पींटू धर्ड़ एवं पलविंदर पलक ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक चली भजन संध्या में गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु थिरकने लगे। इससे पूर्व श्याम पारीक, सुशील चौधरी, कैलाश जांगिड़ द्वारा बाबा का श्रृंगार किया तथा पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां व विवेक गौड़ ने ज्योत प्रज्जवलित की। इस दौरान पुष्प व इंत्र वर्षा भी की गई। मंदिर पुजारी प्रदीप धर्ड़ व आशुतोष धर्ड़ ने आंगतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों व गायक कलाकारों का दुपट्टा एवं बाबा का चित्र भेंट कर सम्मान किया।