योजना के तहत उन्नत देशी नस्ल की मुर्गियों का निशुल्क वितरण
फतेहपुर शेखावाटी । भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर द्वारा अनुसूचित जाति के गरीब किसानों को उन्नत देशी नस्ल की मुर्गियों का निशुल्क वितरण किया गया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ आर के दुलड़ ने बताया कि केविके पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप योजना के तहत लक्ष्मणगढ़ तहसील के रहनवा गांव का चयन किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के गरीब किसानों के आर्थिक उत्थान के साथ - साथ कुपोषण कि समस्या में सुधार लाना है। इसी योजना के तहत 25 अनुसूचित जाति के गरीब किसानों को मुर्गीपालन का प्रशिक्षण देकर 45 दिन के उन्नत देशी नस्ल की मुर्गियां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। यह मुर्गियां साल में 150 से 170 अंडे देती है तथा अगस्त - सितंबर में अंडे देना शुरू करेंगी इससे इन किसानों को अंडे का अच्छा रेट मिलेगा और एक किसान 10 अण्डों से 200-250 रूपये रोज कमा पायेगा तथा बच्चों में कुपोषण कि समस्या से भी निजात मिलेगा। केविके के वैज्ञानिक डॉ लालाराम ने कहा कि मुर्गियों का वितरण मात्र ही नहीं अपितु समय - समय पर उनके सेहत का ख्याल व् मॉनिटरिंग भी कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा की जाएगी इससे किसानों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।