Dark Mode
उप कारागृह में हुआ निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

उप कारागृह में हुआ निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

 
रायसिंहनगर . मानव अधिकार संगठन राजस्थान  नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन उप कारागृह रायसिंहनगर में किया गया, मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल  व रायसिंहनगर उप कारागृह जेलर चरण सिंह  ने बताया कि इस शिविर में शराब,पोस्त, अफीम, मेडिकल नशे, स्मैक, चिट्टा और अन्य सभी प्रकार के नशों का निःशुल्क इलाज किया गया । शिविर में श्री गंगानगर से डॉ नितिन सिंह अपनी सेवाएं दी , शिविर में नशे से ग्रस्त कैदियों को निःशुल्क परामर्श व निशुल्क दवाईयां दी गईं,
शिविर में डॉक्टर नितिन सिंह व जेलर चरण सिंह द्वारा कैदियों को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अवगत करवाया गया, 
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष 
सुनील मेघवाल ने बताया कि नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है । सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए हमें संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है, जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। 
शिविर में मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल अरायण निवासी, रायसिंहनगर उप कारागृह जेलर चरण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा समेजा मण्डल महामंत्री हरविंदर पंन्नू 40पीएस , विजयनगर पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रदीप सहजल, हरप्रीत सिंह व पदाधिकारी सहित जेल स्टॉफ मौजूद रहें!

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!