राष्ट्रीय स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा के नि:शुल्क ऑनलाईन आवेदन आज
टोंक । अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा राजस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक एवं अध्यक्ष सुभाष खोईवाल के निर्देशन में खटीक समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा के नि:शुल्क ऑनलाईन आवेदन 27 अगस्त को प्रात: 8 बजे से आरंभ किया जायेगाहै। अपना मित्र परिषद जिला शाखा टोंक के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोयल एवं जिला संयोजक कजोड़ मल चावला ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपना मित्र परिषद द्वारा आयोजित इस परीक्षा हेतु टोंक जिले में ब्लॉक स्तर पर चार परीक्षा केंद्र टोंक, देवली, मालपुरा एवं टोड़ारायसिंह को बनाया गया है, इन ब्लॉक में ब्लॉक प्रभारी के रूप में रामस्वरूप पहाडिय़ा टोंक, राकेश समरिया देवली, डालचंद बडगूजर मालपुरा, कन्हैयालाल जगरवाल टोड़ारायसिंह अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा के दो गु्रप बनाए गए हैं, जूनियर एवं सीनियर जूनियर गु्रप की योग्यता 10वीं उत्तीर्ण से 12वीं उत्तीर्ण तथा सीनियर गु्रप की योग्यता स्नातक प्रथम वर्ष उत्तीर्ण से उच्च योग्यता वाले युवाओं को अपना आवेदन ऑनलाईन भरते समय अपना नाम ईमेल आईडी सहित सभी आवश्यक जानकारी परिषद की वेबसाईट एएमपी भीलवाड़ा राज डोट ब्लॉगस्पॉट डोट कॉम पर देनी होगी, राष्ट्रीय स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 25 दिसंबर को होगा, परीक्षा का पाठ्यक्रम वर्ग वार निर्धारण कर दिया गया है, जिसकी जानकारी समय-समय पर छात्र-छात्राओं को प्रसारित कर दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, एवं जिला स्तर पर उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।