नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रायोगिक परीक्षा 23 मार्च को
नारायणपुर । कस्बा के पीरजी का मोहल्ला में स्थित श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, अलवर के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के दिशानिर्देशानुसार संयत कौशल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी पिंकी मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 26 महिलाओं को 3 माह के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसकी मुख्य प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को श्रीकृष्णा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाएगा।