Dark Mode
गजानन्द गणेश जी की हुई घर-घर स्थापना

गजानन्द गणेश जी की हुई घर-घर स्थापना

टोंक। जिले भर में वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि सम्प्रभु के मंत्रोचार के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर गजानन गणेश महाराज की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अन्नपूर्णा गणेश मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन कर किया गया। आनन्दम संस्था के अध्यक्ष भगवानदास गुर्जर एवं महामंत्री राजेश मूमिया ने बताया कि इस मौके पर ११ क्विंटल के विभिन्न प्रकार के ५६ मोदकों से ऐतिहासिक अन्नपूर्णा गणेश मन्दिर में सुबह छप्पन भोग की झांकी सजाई जाकर भोग लगाया गया तथा सभी श्रद्धालुओं को दिन भर प्रसादी वितरण किया गया। मंदिर में भगवान श्रीगणेश के दर्शनों के लिये सुबह से श्रद्घालुओं का तांता रहा है, जो देर रात चलता रहा है। इस मौके पर वही गणेश मंदिर को रोशनी से सजाया गया, जहां शाम को महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन संध्या का श्रीगणेश भजन संध्या का शुभारम्भ दूधिया बालाजी के संत रामदास जी महाराज, पण्डित पवन सागर एवं पं. सुरेश दुबे द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में पश्चिमी राजस्थान के मशहूर भजन गायक छोटू सिंह रावणा द्वारा महाराज गजानंद आवो जी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी से गणपति वंदना के बाद शुरू किये भजनों की श्रंखला ने ऐसा समा बांधा कि देर रात दो बजे तक श्रद्धालु भगवान श्री गणेजी के भजनों पर झूमते रहे। इस मौके पर भजन गायक प्रेम सिंह रावणा, गुलाब सिंह राजपुरिया व अमित दास ने श्याम बाबा, बाबा रामदेव जी सहित देश भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर भजन संध्या में आये श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आनन्दम संस्था के अध्यक्ष भगवानदास गुर्जर एवं महामंत्री राजेश मूमिया ने बताया कि इस मौके पर आयोजित समारोह में बतोर अतिथि आये भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री अलका सिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, प्रभू बाडोलिया, बीना जैन छामुनिया, चन्द्रवीर सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के सदस्य सुनिल बंसल, रामसिंह मुकुल, हंसराज गाता, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद, थानाधिकारी सदर बृजमोहन कविया आदि को संस्था की और से स्मृति चिन्ह एंव भगवान गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सम्म्मानित किया गया। इस दौरान पंकज पहाडिय़ा, विनायक जैन, अमित छामुनिया, कमलेश यादव, भजन गायक धनराज साहू, कवि प्रदीप पंवार सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष एंव बच्चे मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!