सीकर में हुआ गैलेक्सी पैथ लैब का शुभारंभ
सीकर । सिल्वर जुब्ली रोड स्थित सवीगो टावर में हेल्थ गैलेक्सी पैथ लैब का शुभारंभ आज डॉ निर्मल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीकर, डॉ जी एल राठीडॉ महेंद्र कुमार अधीक्षक कल्याण हॉस्पिटल सीकर और डॉ सी पी ओला प्रभारी जिला औषधि भंडार द्वारा किया गया। शेखावाटी में चिकित्सा और स्वास्थ्य जांचों की व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आसानी से उपलब्ध होने वाले स्थान पर गैलेक्सी निजी पैथ लैब की स्थापना की गई है। लैब में समस्त पैथोलॉजी जांचें एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। सीकर में अकसर मरीजों को बहुत सी बीमारियों के निदान के लिए सैंपल जयपुर या अन्यत्र भिजवाना पड़ता था और रिपोर्ट के लिए 2 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ता था। इससे सैंपल और रिपोर्ट की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। अतः विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उन्नत अत्याधुनिक तकनीक की मदद से गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं प्रदान की जाएंगी। लैब संचालक डॉ राजेश चाहर एवं लैब मैनेजर मोहर सिंह सैनी ने बताया कि इस अवसर पर ग्राहकों और मरीजों को नियमित जांचों और फुल बॉडी चेकअप हेतु कई पेकेज और मेंबरशिप ऑफर दिए जा रहे हैं । साथ ही दिनांक 17 मार्च से 20 मार्च तक समस्त जांचों की दरों में 40% तक की छूट दी जाएगी। डायबिटीज, थायराइड, किडनी , केंसर और गर्भवती महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को 50 % की छूट इस दौरान दी जायेगी। साथ ही मरीजों की सुविधा हेतु प्रशिक्षित टेक्नीशियन द्वारा घर से ही सैंपल संग्रहण की सुविधा भी हमेशा उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा के लिए लैब के हेल्पलाइन नं पर संपर्क करना होगा।शेखावाटी में चिकित्सा का हब बनते जा रहे सीकर में स्वास्थ्य व चिकित्सा जांचों की विस्तृत सेवाएं मेडिकल कॉलेज के माध्यम से मिलने लग गई हैं । इस क्रम में निजी क्षेत्र में स्तरीय डायग्नोस्टिक व पैथ लैब्स की स्थापना भी सीकर में हो रही हैं। गैलेक्सी लैब में पैथोलॉजी हिमेटोलॉजी साइटोलॉजी बायोकेमिस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी विभागों की समस्त जांच एक ही सेंटर में उपलब्ध की जाएंगी। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों और प्रशिक्षित टेक्नीशियन की टीम द्वारा अत्याधुनिक और पूर्ण स्वचालित तकनीक से लैस मशीनों द्वारा समस्त जांचें की जाएंगी।तत्पश्चात समस्त जांच रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया जाएगा। इसके अलावा जांच सेवाओं में नवाचार जैसे घर से निशुल्क सैंपल संग्रहण, नियमित वार्षिक जांच, रिस्क फैक्टर्स की उपस्थिति में जानलेवा बीमारियों का स्क्रीनिंग टेस्ट, उम्र के मुताबिक फुल बॉडी वेलनेस चेकअप जैसी सेवाएं दी जायेंगी। इस अवसर पर सीकर के वरिष्ठ सर्जन डॉ जी एल राठी ने लैब टीम को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हम जिस भी पोजिशन पर हैं वह अपने परिवार शिक्षक समाज और अपने व्यवसाय की वजह से हैं और हमे इन सबका कर्ज चुकाने के लिए कार्य करना करना चाहिए। अपने व्यवसाय और रिश्तों में छोटी छोटी चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कम अवधि में ज्यादा लाभ की कामना करने की बजाय सतत कार्य की कोशिश करनी चाहिए। सीएमएचओ सीकर डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मरीजों के सफल चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए उच्च गुणवत्ता की जांच कर सटीक निदान करना महत्त्वपूर्ण है अतः सभी निजी और राजकीय जांच केंद्रों की संयुक्त जिम्मेदारी बनती है कि मरीजों के जांच सैंपल को गंभीरता से लिया जावे तथा मरीजों के वक्त और पैसे की कद्र करना चाहिए तथा डॉ महेंद्र कुमार अधीक्षक एस के हॉस्पिटल ने कहा कि महामारी जैसी स्थिति को निपटने के लिए निजी और राजकीय संस्थानों को सामूहिक रूप प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार डॉ मदन फगेड़िया डॉ सुनील गौरा डॉ अनिल चौधरी डॉ मुकेश कुमार डॉ सुभाष डूडी व अन्य चिकित्सक और प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। शुभारंभ के अवसर पर सभी मरीजों को गैलेक्सी पैथ लैब द्वारा 17 मार्च से 20 मार्च तक समस्त जांचों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।