गंगापुर पुलिस ने चोरी के आरोप में दो जनों को किया गिरफ्तार
गंगापुर भीलवाडा। गंगापुर थाना पुलिस को पुराने शहर में एक मंदिर में चोरी की घटना में बड़ी सफलता हासिल हुई है।
कस्बा चौकी इंचार्ज रेवत सिंह ने बताया कि गत 22 जनवरी को चाणक्य नगरी स्थित सूरदास जी मंदिर में चारभुजा नाथ की मूर्ति से अज्ञात चोरों द्वारा चांदी का मुकुट चुरा लिया गया था इसके बाद में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया जांच में पाया गया कि छोटू पिता बेणीराम भील निवासी मंगरी मोहल्ला और उसका दोस्त राम और रमेश पिता प्रभु लाल नायक निवासी गंगापुर की संदीप परिस्थितियों मिली जिसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया दोनों आरोपियों से चांदी का मुकुट भी बरामद कर लिया गया है।