विकास की बह रही है गंगा
सावर। क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा ने कहा कि विकास में कोई राजनीतिक भेदभाव व पक्षपात नहीं किया जा रहा है। सभी को समान समझकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। विधायक शर्मा शनिवार को क्षेत्र के ग्राम चीतीवास में आयोजित महंगाई राहत एवं प्रशासन गावों के संग शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार ने खजाना खोल रखा हैं। प्रत्येक क्षेत्र में सरकार अच्छा काम कर रही है। लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। विधायक ने सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए शिविर में अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों से अपील की। शिविर में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में पहुंचने पर विधायक शर्मा सहित अन्य अतिथियों का ग्रामीणों ने 51 किलो फूलों की माला पहनाकर व साफा बंधवा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक शर्मा को केलो से तोला गया। कार्यक्रम में विधायक शर्मा ने ग्राम पंचायत चीतीवास क्षेत्र में कार्यों का फीता काटकर उद्धघाटन किया। शिविर में ग्रामीणों को विधायक शर्मा ने गारंटी कार्ड, आवासीय पट्टे आदि का वितरण किया। शिविर में करीब 800 से अधिक ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही 49 से अधिक नामांतरण खोलने व 10 से अधिक बंटवारा की कार्रवाई सहित अनेक राजस्व के काम किए गए। शिविर में उपखण्ड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी, बीडीओ सावर सीताराम मीणा, तहसीलदार सावर रामराय मीणा, ग्राम विकास अधिकारी देबी सिंह सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।