गौतम पब्लिक स्कूल ने पिलानी रीजन मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बाजी मारी
पिलानी . राजस्थान उच्च माध्यमिक बोर्ड विद्यालय दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शिक्षा नगरी पिलानी मैं गौतम पब्लिक स्कूल ब्लॉक के स्तर पिलानी रीजन मैं सर्वाधिक अंक गौतम पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कुमारी मंजीता सुपुत्री संदीप कुमार ने सर्वाधिक अंक 96 प्रतिशत प्राप्त कर गौतम पब्लिक स्कूल शिक्षण संस्थान का नाम उजागर किया वही अभिभावकों के सुसंस्कार एवम कर्तव्य निष्ठा, धर्म परायणता, गुरुजनों के प्रति मातृ देवो, पित्र देव भव्य के संस्कार शिक्षण संस्थान के माध्यम से मिले। जिसके लिए आज शिक्षण संस्थान के प्राचार्य ,शिक्षक भी कुमारी मंजीता एवं अन्य छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की संस्थान के निर्देशक ने सभी छात्र एवं छात्राओं एवं अभिभावकों को साधुवाद बधाइयां प्रेषित की।