सामान्य पर्यवेक्षकों ने मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
बाड़मेर। मतदान दलों में शामिल समस्त कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के समस्त दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन प्रक्रिया की गहनता से जानकारी दी जाए। ताकि विधानसभा चुनाव को संपादित करवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस डॉ. वेद पति मिश्रा ने मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेनर्स को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. वेद पति मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं नवीन प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया जाए। ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव संपादित करवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी एवं कार्मिक विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस डॉ. वेद पति मिश्रा, आईएएस श्रीमती वृष्टि दास, आईएएस पंकज, आईएएस श्रीमती शमिष्ठा दास एवं आईएएस पंकज जैन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त विधानसभा चुनाव 2023 संपादित करवाने के लिए राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।