सामान्य पर्यवेक्षक संजय कुमार ने किया एकीकृत कंट्रोल रूम का निरीक्षण
पाली। पाली जिले के लिये लोकसभा चुनाव के लिये नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय में संचालित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में जिला सम्पर्क केन्द्र, सी विजिल, एमसीएमसी प्रकोष्ठ,सोशल मीडिया के कार्य, सामान्य नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर वहां के कार्यों आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे में कंट्रोल रूम से जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग, भवानी सिंह पंवार, सीईओ व नोडल अधिकारी, मीडिया प्रकोष्ठ नन्दकिशोर राजौरा, सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे