गूगल ने फ्लिपकार्ट में खरीदी हिस्सेदारी
नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने फ्लिपकार्ट के 950 मिलियन डॉलर (7,891 करोड़ रुपए) के फंडिंग राउंड में लगभग 350 मिलियन डॉलर (2,907 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।
मनीकंट्रोल के सूत्रों ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 36 बिलियन डॉलर (2.99 लाख करोड़ रुपए) रहा। ई-कॉमर्स कंपनी ने हिस्सेदारी बेचने के इस फंडरेजिंग राउंड की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में की थी, जब इसकी पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट ने 600 मिलियन डॉलर (4,984 करोड़ रुपए) का निवेश किया था।
रेगुलेटरी और अदर कस्टमरी अप्रूवल्स मिलने के बाद पूरी होगी डील
फ्लिपकार्ट ने डील की डीटेल्स दिए बिना कहा कि यह डील दोनों पक्षों को रेगुलेटरी और अदर कस्टमरी अप्रूवल्स मिलने के बाद ही पूरी होगी।
इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया, 'प्राइमरी राउंड के कैपिटल का यूज ट्रैवल (क्लियरट्रिप) और शॉप्सी जैसे वर्टिकल में निवेश के अलावा क्विक कॉमर्स को दोगुना करने के लिए किया जाएगा।"
फ्लिपकार्ट का शॉप्सी पर फोकस ऐसे समय में आया है, जब राइवल मीशो 500-650 मिलियन डॉलर के राउंड की तैयारी कर रहा है। मनीकंट्रोल ने मार्च में मीशो के इस प्लान की जानकारी अपनी एक रिपोर्ट में दी थी।