सिविल लाइंस से बीजेपी प्रत्याशी पत्रकार गोपाल शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री रहे प्रतापसिंह खाचरियावास को 28329 वोटों से हराया
राजस्थान। विधानसभा चुनाव की मतगणना केे रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। सभी जिला मुख्यालयों पर रविवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुआ। ज्यादातर जगहों पर पहले पोस्टल बैलेट को गिना गया। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हुई।जयपुर में किशनपोल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते। चौमूं से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शीखा मिल बराला चुनाव जीते। सिविल लाइंस से बीजेपी प्रत्याशी पत्रकार गोपाल शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री रहे प्रतापसिंह खाचरियावास को 28329 वोटों से हरायाहवामहल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बालमुकुंदाचार्य कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी से 934 वोटों से जीते।जयपुर की हवामहल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी की मांग पर री-काउंटिंग की जा रही है। पहली काउंटिंग में यहां से बालमुकुंदाचार्य ने 934 वोटों से जीत दर्ज की है।