Dark Mode
सरकार देवनारायण बोर्ड में देवसेना की भूमिका सुनिश्चित करें -बृजमोहन गुर्जर

सरकार देवनारायण बोर्ड में देवसेना की भूमिका सुनिश्चित करें -बृजमोहन गुर्जर


सीकर,मुहम्मद सादिक। देव सेना संगठन की बैठक सलेदीपुरा तहसील खंडेला में होटल जाखड़ पर आयोजित की गई। जिसमें तहसील देवसेना कार्यकारिणी का किया गया । सतवीर गुर्जर तहसील अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पवन गुर्जर को मनोनीत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष बृजमोहन गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज के युवा देव सेना संगठन से जुड़ कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गुर्जर समाज के महानायक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पद चिन्हों पर चलकर गुर्जर समाज के देव सैनिक शैक्षिक सामाजिक राजनीतिक जनजागृति का बिगुल बजाएंगे जिसके लिए देव सेना संगठन के पदाधिकारी प्रत्येक ग्राम इकाई स्तर पर जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जो कि निरंतर जारी रहेगा। गुर्जर ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से समाज सेवा में पूरे राजस्थान भर में संगठन को मजबूत कर प्रदेश भर में देवसेना का परचम लहराया है यह सब कार्य सभी देवसेना संगठन के कार्यकर्ताओं के समर्पणऔर वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से हुआ है आगे भी कार्य को निरंतर गति मिलती रहेगी। राजस्थान देवनारायण बोर्ड में देवसेना की भूमिका सुनिश्चित करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति देने का कार्य करें जिससे देवनारायण बोर्ड मिशनरी समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियावन हो सके और समस्त समाज को इसका पूर्ण लाभ मिल सके।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वलसाड देवसेना जिला अध्यक्ष बीरबल गुर्जर ने कहा कि समस्त युवा देव सेना संगठन को मजबूत करने का कार्य करें संगठन ही शक्ति है देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर के नेतृत्व में पिछले दिनों हुए जयपुर में हुए प्रदेश सम्मेलन में सीकर जिले का प्रदर्शन संख्या बल में सर्वाधिक रहा जिसका श्रेय देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर के प्रभावी नेतृत्व और कार्यकुशलता का परिचय है। देवसेना के जिला महामंत्री गोपाल गुर्जर ने कहा की सीकर गुर्जर समाज के लिए गौरव का विषय है कि देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने भगवान श्री देवनारायण की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के मुख्य सूत्रधार के रूप में कार्य किया। इसके लिए समस्त गुर्जर समाज उनका हृदय से आभार व्यक्त करता है। सतवीर गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने देव सैनिकों को देवसेना का दुपट्टा बनाकर सभी को देवसेना की सदस्यता देकर कार्यकारिणी में शामिल किया और संगठन हित में काम करने की शपथ दिलाई।इस अवसर सीकर शहर अध्यक्ष शैलेश धाभाई अजय कुमार एनएसयूआई छात्र नेता मूलचंद गुर्जर,सहित सैकड़ों देव सैनिक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!