दो दिवसीय "अनंता एक्सप्लोरिंग इंफिनिटी" का भव्य आयोजन संपन्न
डीडवाना. संचालित पूजा इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय "अनंता एक्सप्लोरिंग इंफिनिटी" का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।इसमें विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां जैसे क्विज एक्सटेंपोर, डायलॉग डिलीवरी तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में न्यू एजुकेशन पॉलिसी तथा ऑनलाइन ऑफलाइन एजुकेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। डायलॉग प्रतियोगिता में सीएम-एजुकेशन मिनिस्टर एवं डॉक्टर-पेशेंट तथा डायरेक्टर-छात्र जैसे विषयों पर संवाद हुआ।विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर एवं उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बांगड़ स्कूल प्रधानाचार्य एवँ नोडल शिक्षा अधिकारी श्रवण राम मंडा , सीए डॉ मुकेश रुवाटिया अध्यापक रामेश्वर ज्यानी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभाओं की खूब सराहना की एवं विद्यालय परिवार का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व प्राइस वितरित किए गए।कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | संस्था प्रधान डा.बजरंग सिंह राठौड़ ने कहा कि छात्र केंद्रित ऐसे कार्यक्रम विद्यालय निरंतर करवाता रहता हैं। संस्था निर्देशक इंजीनियर रणजीत सिंह ने पधारे अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।