जैन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
फलोदी . ओसवाल समाज क्रिकेट प्रेमियों द्वारा पहली बार सामाजिक स्तर पर जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग एवम जैन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में ओसवाल न्याति नोहरा के ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जैन समाज अध्यक्ष घिसूलाल गोलछा ( गोपाल), महेश कोठारी ,चंदूलाल हुड़िया ने महावीर भगवान की पूजा अर्चना एवम दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया । आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मनोज सोनू बाबेल ने जानकारी दी ग्राउंड पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, प्रथम दिन तीन मैच हुवे जिसमे पहला मैच जय जिनेद्र v/s जादू क्लब के बीच हुआ जिसमे जय जिनेद्र क्लब जीता इसमे हैप्पी मेन ऑफ द मैच रहे
दूसरा मुकाबला अंबानी और अडानी क्लब के बीच हुआ जिसमे अंबानी क्लब जीता जिसमे जीतू मेन ऑफ द मैच रहा,
तीसरा मुकाबला भेरू क्लब और महावीर क्लब के बीच हुआ जिसमे भेरू क्लब विजेता रही ओर सोनू बोथरा मेन ऑफ द मैच रहा। इस अवसर पर कमेटी के पंकज वैद, मुकेश कोठारी, धनराज लुणावत, हर्ष कोठारी, जितेंद्र बछावत आदि सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया।