Dark Mode
जिले  में आयोजित गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स

जिले  में आयोजित गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स


धौलपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वाधान में आयोजित गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स दिनांक 9 मई से 15 मई तक स्थान एबीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय घंटाघर रोड धौलपुर पर आयोजित किया जा रहा है शिविर के चौथे दिन वीरेन्द्र कुमार त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शिविर का ध्वजारोहण कर सलामी ली ।
सी ओ गाइड सीमा रिजवी ने बताया कि शिविर के चौथे दिन ए वी एम उच्च माध्यमिक विद्यालय घंटाघर रोड धौलपुर के संस्थापक  ने शिविर का अवलोकन दिनभर गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की । त्यागी ने शिविर में उपस्थित संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि  विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन किया जाना बहुत अनिवार्य है। स्काउट गाइड के माध्यम से छात्रा-छात्राओं को एक सुनागरिक के रूम में तैयार करें जो कि समाज व राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर सहयोग करेंगे।  स्काउट गाइड के माध्यम से छात्रा छात्राओं में भाईचारा समाज सेवा के साथ-साथ शारीरिक मानसिक चारित्रिक व आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है जैसे विद्यार्थियों में समाज व देश के प्रति उनकी कर्तव्यों का पालन करने की शिक्षा मिलती है।
शिविर संचालक बसंती शर्मा ने बताया कि शिविर में शिवराज क्यों को लीडरशिप के गुण विकसित करना, स्काउट गाइड संगठन से जुड़ने की विधि, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वज गीत, ध्वजारोहण व अवतरण, शिष्टाचार, राष्ट्रगान, पोशाक, स्काउट चिन्ह, सैल्यूट, सिटी के संकेत, कंपास का उपयोग, दिशा ज्ञान करने की विधि, नक्शा पढ़ना व बनाना, प्राथमिक सहायता, प्राथमिक सहायता किट की जानकारी, पट्टी बांधना, सदमा मूर्छित होना, दुर्घटना में घायल जलना , हड्डी टूटना, सांप काटना बिच्छू का डंक, मरीज को ले जाने के तरीके, स्ट्रक्चर बनाना, रस्सियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गांठों की जानकारी, हाइक व खोज के चिन्ह, अनुमान लगाना, राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी करना, विभिन्न प्रकार के खेल, सेवा कार्य का विभिन्न विधियों द्वारा दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रिया त्यागी, संतोष आर्य, तारा शर्मा, अंजनी वशिष्ठ, राखी मीना, रश्मि मिश्रा, नम्रता नारायण, हरिओम कटारा, गणेश कुशवाह , आलोक दुबे, आयुष शर्मा, करन शर्मा, पूजा कश्यप आदि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!