गाइड कैप्टिन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स पलसाना में आज
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दिए शिविर में आने के निर्देश
पलसाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पलसाना के शहीद सीताराम कुमावत एवं तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 मई से 16 मई तक गाइड कैप्टन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स आयोजित किया जाएगा। जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीचड़ ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालित होना अति आवश्यक है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विद्यालय से अप्रशिक्षित अध्यापिका को बेसिक कोर्स में भिजवाना सुनिश्चित करें ।इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। संबंधित संस्था प्रधान अपने अपने विद्यालय से अप्रशिक्षित गाइडर महिला शिक्षकों को शिविर में भिजवाना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों ने मंगलवार को विद्यालय समय बाद महिला शिक्षकों को पलसाना प्रशिक्षण शिविर हेतु कार्यमुक्त नहीं किया है। वे बुधवार को प्रातः महिला शिक्षिका को अविलंब कार्य मुक्त कर अनिवार्य रूप से शिविर में भिजवाए । बताया कि 10 मई से 16 मई तक दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।