दीप दान से जग मगाया गुरु फूलनारायण आश्रम
सोजत. ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक केंद्र श्रीमाली ब्राह्मण समाज का भारत वर्ष में प्रसिद्ध तपस्वीयों की भूमि का स्थल गुरु फूलनारायण आश्रम दीप दान से जगमगा उठा। महादेव के परम भक्त जनार्दन दवे द्वारा गुरु भक्तों के साथ महादेव मंदिर, शंकराचार्य मंदिर, गुरु फूलनारायण मंदिर, गुरु फूलनारायण जी की अधिष्ठात्री देवी बुढ़ायत माता मंदिर, गुरुदेव की समाधियों, हनुमान मंदिर एवं बावड़ी पर आकर्षक श्रृंगार करने के साथ साथ जगमग दीप भी जलाएं गए इस दीपदान उत्सव को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु फूल नारायण आश्रम पहुंचे। उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में भी अधिक मास के समापन पर गुरु फूलनारायण आश्रम में गुरु भक्त जनार्दन दवे द्वारा 1111 कमल पुष्पों से महादेव का श्रृंगार किया था जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने देखा। गुरुवार को देर शाम आश्रम प्रांगण में दीपदान कर महादेव से विश्व कल्याण राष्ट्र समृद्धि की कामना तथा चंद्र यान 3 की सफलता पर सामूहिक प्रार्थना कर आभार ज्ञापित किया गया।