कोहरे के चलते आपस में भिड़े लगभग आधा दर्जन वाहन
बहरोड़। बहरोड़ क्षेत्र में फिर एक बार घने कोहरे के आगोश में आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्यमार्ग और अन्य सड़कें कोहरे से ढक गई। ंकोहरे के चलते दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर गूंति गांव के पास एक के बाद एक लगभग आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन दुर्घटना के बाद वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहूॅच गई और दुर्घटना में घायल जम्मू एंड कश्मीर के ड्राइवर लगभग आधा दर्जन सवारियों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे में दो हरियाणा रोडवेज बस, एक जम्मू एंड कश्मीर की रोडवेज बस, एक इनोवा कार, एक मिनी ट्रक और ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गये। धमाके के साथ आसपास आवाज पहुंची, तो होटलों पर काम कर रहे कर्मचारी और राहगीर मौके पर पहुंचे। बसों में सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और दूसरे वाहनों में बैठाकर जयपुर के लिए रवाना किया गया। दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगभग 4 किलोमीटर वाहनों का लंबा जाम लग गये। क्रेेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।