 
                        
        102 साल के हनुमान दास महाराज का हुआ निधन
उदयपुरवाटी .  कस्बे के झुंझुनू रोड पर स्थित भेरूघाट में मंदिर के हनुमान दास जी महाराज का बुधवार की सुबह 10:00 बजे निधन हो गया उसके बाद महाराज के भक्तों ने कस्बे के मुख्य मार्गो से महाराज की शव यात्रा को कस्बे में धार्मिक भजनों के साथ मार्गो पर भ्रमण करवाया उसके बाद महाराज की अंतिम शव यात्रा में भारी संख्या में कस्बे सहित बाहर से भारी भक्त साधु संत शामिल हुए। हनुमान दास महाराज पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते बुधवार की सुबह 10:00 बजे मंदिर प्रांगण में महाराज ने अंतिम सांस ली।
     
                                                                        
                                                                    