लटियाल मन्दिर में विश्व कल्याण हेतु हवन जारी
प्रधान आचार्य सुरेश बोहरा ,सह आचार्य नख्तमल पुरोहित के सानिध्य में गणेश,भैरव योगिनी,वास्तु भद्रमण्डल मां लटियाल की पूजा मुख्य यजमान फतेराज कल्ला - किरण सपत्नीक सहित पूजा अर्चना कर चंडीपाठ किया तथा 108 प्रकार की औषधियों से आहुति दी गई। पुष्करणा समाज के अध्यक्ष नरेश व्यास, ब्रजमोहन वेणावत,पूर्व विधायक ओमजोशी, कैलाश गज्जा,समाज सेवी भंवरलाल थानवी, ओम चाण्डा,नर्सिग अधिकारी रमेश व्यास, अशोक थानवी आदि भक्त भी उपस्थित रहे , मन्दिर में सुबह 11 बजे से सायंकाल 6 बजे यज्ञ का कार्य चलता रहता है जिसमे शहर तथा लोर्डिया, मलार,कुंडल,पोकरण, जोधपुर, से भक्तों की भीड़ लगी रहती है।लटियाल माता मंदिर के मुख्यपुजारी पंडित भगवतीलाल शर्मा माता के निज मंदिर में रोजाना नई सजावट कर रहे है तथा भक्तों द्वारा शक्तिभक्ति के पाठ किए जा रहे है।