Dark Mode
लटियाल मन्दिर में विश्व कल्याण हेतु हवन जारी

लटियाल मन्दिर में विश्व कल्याण हेतु हवन जारी

 
फलौदी .  विश्व विख्यात मां शक्ति पीठ लटियाल मंदिर में विश्व कल्याण की कामना से शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिवस पर कुष्मांडा देवी की वैदिक मंत्रों के उच्चारण से महापूजा के साथ यज्ञ आरम्भ हुआ।
प्रधान आचार्य सुरेश बोहरा ,सह आचार्य नख्तमल पुरोहित के सानिध्य में गणेश,भैरव योगिनी,वास्तु भद्रमण्डल मां लटियाल की पूजा मुख्य यजमान फतेराज कल्ला - किरण सपत्नीक सहित पूजा अर्चना कर चंडीपाठ किया तथा 108 प्रकार की औषधियों से आहुति दी गई।  पुष्करणा समाज के अध्यक्ष नरेश व्यास, ब्रजमोहन वेणावत,पूर्व विधायक ओमजोशी, कैलाश गज्जा,समाज सेवी भंवरलाल थानवी, ओम चाण्डा,नर्सिग अधिकारी रमेश व्यास, अशोक थानवी आदि भक्त भी उपस्थित रहे , मन्दिर में सुबह 11 बजे से सायंकाल 6 बजे यज्ञ का कार्य चलता रहता है जिसमे शहर तथा लोर्डिया, मलार,कुंडल,पोकरण, जोधपुर, से भक्तों की भीड़ लगी रहती है।लटियाल माता मंदिर के मुख्यपुजारी पंडित भगवतीलाल शर्मा माता के निज मंदिर में रोजाना नई सजावट  कर रहे है तथा भक्तों द्वारा शक्तिभक्ति के पाठ किए जा रहे है।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!