सपने देखो और उनको जज़्बे से पुरा करने का संकल्प लो : मंत्री
कुचामन सिटी। लायंस क्लब अजमेर द्वारा आयोजित पूर्व क्लब अध्यक्षों का सम्मान समारोह में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात लायन शारदा टंडन ने ध्वज वंदना की। राष्ट्रगान और विश्व शांति के लिए मौन प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष डॉ पीके शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने मुख्य अतिथि को संत की उपाधि से अलंकृत करते हुए कहा कि समाज जिस तरह संस्कार विहीन होता जा रहा है। कुरीतियां और बुरी आदत अपने पांव पसार रही है ऐसे में हमारे मुख्य अतिथि श्यामसुंदर मंत्री गांव और शहर के कोने-कोने में जाकर संस्कार की जड़ें मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं । पूर्व अध्यक्षों के सम्मान को तजुर्बे का सम्मान बताया। मुख्य अतिथि प्रथम उप प्रान्तपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री का माला, शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया। सचिव अरुण टंडन ने अब तक के सेवा कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। लायंस क्लब इंटरनेशनल की एक इकाई के रूप में1966 मैं स्थापित इस क्लब में अब तक 31 पूर्व अध्यक्ष विद्यमान हैं उन सभी को शॉल व माला पहनकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया ताकि नई पीढ़ी उनका अनुसरण कर सके। इस माह जिनके जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ आई है उन सभी का माला पहनकर अभिनंदन किया गया। सभा का संचालन पुरुषोत्तम आसवानी ने किया। मुख्य अतिथि उप प्रान्तपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़े सपने देखो, उन्हें पुरा करने का संकल्प लेकर सफलता के कीर्तिमान स्थापित करें । संस्कार सीखने के कार्य करना तभी सार्थक है जब वह स्वयं उस पर अमल करे और स्वयं में भी निरंतर सुधार के प्रयास करें । पहले निज पर शासन और फिर अनुशासन के नारे को ध्यान में रखने को कहा। क्लब को सलाह देते हुए कहा कि समाज की आवश्यकता के अनुरूप सेवा कार्य करें जिससे बड़ा तकबा लाभान्वित हो। साथ ही यह भी कहा कि सेवा कार्य निरंतर होने चाहिए तथा वृहद कार्यक्रम छवि निर्माण में सहायक होते हैं तथा ज्यादा लोग इससे लाभान्वित होते हैं। सेवा कार्यों के दौर में पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी से 100 जोड़ी बालिकाओं के जूते स्कूलों में देने हेतु प्रदान किए ।
लायंस क्लब अजमेर ने ₹11000 का चेक टोलफा के लिए जारी किया। लायन पीसी लुनिया ने ₹10000 की राशि जरूरतमंद परिवार को दी जिसका मुखिया पिछले 7 साल से पक्षाघात से पीड़ित है। पूर्व प्रान्तपाल आर के अजमेरा ने 11 कंबल ज़रूरत मंदों के लिए दिए।
अंत में मुख्य अतिथि ने सेवा कार्य करने वाले सदस्यों को पिन व मल्टीपल के प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया।
उप प्रांतपाल द्वितीय रामकिशोर गर्ग ने मुख्य अतिथि के संस्कार कार्यक्रमों के बारे में बताया और सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।