Dark Mode
चाकसू में हजरत शाह जलाल शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स  शुरू

चाकसू में हजरत शाह जलाल शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स  शुरू

चाकसू  . नेशनल हाइवे 12 टोंक रोड पर सूफी संत हजरत पीर जलाल शाह का 5 दिवसीय सालाना उर्स शुक्रवार  को बाद नमाज ईशा से शुरू हुआ जो 2 मई को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न होगा । दरगाह के गद्दीनशीन बाबा मकबूल अली शाह ने बताया कि  शुक्रवार को ईशा की नमाज के बाद महफ़िल मिलाद हुई वही 30  अप्रेल महफ़िल शमा 1 मई को तहसील कार्यालय से चादर व 2 मई को सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी ,व दोपहर में लंगर चलेगा ।  शाम को कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न होगा व 3 मई को गोलीराव तालाब पर जलदाय विभाग के सामने हजरत उज्रे वाले बाबा का उर्स भी भरेगा । वही दरगाह कमेटी की ओर से उर्स की पूरी तैय्यारी कर ली गयी वक्फ कमेटी के सदरअब्दुल हमीद खोखर ,मुस्लिम नोजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आमीन खान , सचिव इरफान खत्री ,संगटन मंत्री सलीमुद्दीन लुहार ,कैशियर खलील भाई नीलगर पार्षद बेगम खान , मेहराज ने दरगाह पहुंचकर उर्स की तैय्यरियो का जायजा लिया । गोरतलब है उर्स में टोंक ,जयपुर व अजमेर के कव्वाल बाबा की शान में कलाम पढेंगे इस सालाना उर्स में जयपुर ,दोसा ,टॉक ,अजमेर सहित कई जिलों से जायरीन उर्स में शिरकत करेंगे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!