
स्लीपर बस और पिकअप में जबरदस्त टक्कर,एक की मौत
बीकानेर। बीकानेर जिले में डूंगरगढ़ से जयपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह सड़क दुघर्टना हो गई। जिसमें एक मौत हो गई। करणी कोच की स्लीपर बस और पिकअप में हुई इस टक्कर में पिकअप में सवार युवक की दर्दनाक मौत गई। कुछ घायलों को पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया। बुधवार सुबह की जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ से आगे जोधासर के पास हाईवे पर स्लीपर बस और पिकप में आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ये बस जयपुर से बीकानेर की ओर जा रही थी और पिकअप गाड़ी बीकानेर की ओर से आ रही थी। सड़क दुघर्टना में पिकअप गाड़ी में सवार लाडनूं निवासी 28 वर्षीय हसन उम्मेद खां की मौके पर मौत हो गई। वहीं इसका साथी असलम नज़ीर खां गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल असलम को पहले डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया। सूचना पर सेरूणा थाना प्रभारी इंद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव और घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। लखासर टोल टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया और रास्ता मार्ग को साफ किया।