गुरूवार रात को आये तेज अंधड व बारिश ने मचाई भारी तबाही।
274 बिजली के पोल टूटे एवं 40 ट्रांसफार्मर गिरे, निर्माणाधीन मकान ढहे, दर्जनों पशुधन की मोत।
जमवारामगढ़ . उपखंड क्षेत्र में गुरुवार रात को आये तेज अंधड व बारिश ने भारी तबाही मचाई। अंधड़ ओर बारिश इस कदर तेज थे मानो इंद्र देव ओर पवन देव क्रोधित हो। हालांकि बारिश के कारण क्षेत्र में जनहानि के तो कोई समाचार नहीं है। सहायक अभियंता जेवीवीएनएल जमवारामगढ़ आर के परेवा ने बताया की क्षेत्र में करीब 274 बिजली के पोल टूटने एवं 40 ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर जाने से विद्युत सप्लाई चरमरा गई। उसी प्रकार उपखंड क्षेत्र में तबाही का मंजर इस कदर था की करीब तीन दर्जन पशुधन की मोत हो गई। ओर ईंटो के बने कई मकान ढह गए। समूचे उपखंड क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में बड़े बड़े पेड उखड गए इस कारण रास्ते एवं सड़कें ब़द हो गई और घंटों तक आवागमन बाधित रहा। बारिश के कारण सम्पर्क सड़कों पर कटाव लगने के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए।