विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को आयोजित
-
विशेष तिथि पर अनुपस्थित पाए जाने वाले बीएलओ को नोटिस जारी
जैसलमेर। विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर रविवार, 10 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन रखा गया था एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रताप सिंह द्वारा इस अभियान के लिए अधिकारियों को निरीक्षण के लिए लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार ने बताया कि निरीक्षण अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पर विशेष अभियान को बीएलओ उपस्थित नहीं पाए गये। उन्होंने बताया कि इसलिए मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित पाए गये 15 बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है।