Dark Mode
हाई कोर्ट ने दिया अतिक्रमण हटाने के आदेश

हाई कोर्ट ने दिया अतिक्रमण हटाने के आदेश



बीकानेर । पीड़ित मोहम्मद इसराइल ने बताया शुक्रवार को हाइकोर्ट के 10.05.2023 के आदेश प्रति संलग्न कर जिला कलेक्टर, सचिव यूआईटी व आयुक्त नगर निगम बीकानेर को पत्र लिखकर वैध मघाराम कॉलोनी एवं आसपास के लोग काफी लंबे समय से संजीवनी अस्पताल के सामने से कोठारी अस्पताल की तरफ जाने वाले सीधे व सुरक्षित रास्ते में लगभग साठ से सत्तर फुट चौड़ा आम रास्ते पर अतिक्रमण कर बाधित किया हुआ है। जिससे अस्पताल, स्कूल मंदिर, मस्जिद जाने वाले हर उम्र तथा हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कुछ लोगों को तो नेशनल हाईवे होकर अस्पताल आदि कार्यों के जाना पड़ता जिससे दुर्घटना भी होती रहती थी ।
हाइकोर्ट के आदेश पर इस अतिक्रमण को हटाया गया था परन्तु दस दिन बाद फिर से उसी स्थान पर अतिक्रमण कर लिया गया कि  शिकायत जिला कलेक्टर, सचिव यूआईटी, आयुक्त नगर निगम बीकानेर से भी गई इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से
परेशान होकर फिर से माननीय न्यायालय का सहारा लेना पड़ा था जिसके पर डीबी बेंच संख्या 4445/2022  उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा दिनांक - 12.12.2022 को निर्देशित किया गया था कि पालना करते हुए उक्त आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर 20.12.2022 को सभी दस्तावेज पेश कर माननीय न्यायालय में कहा कि अतिक्रमण को हटा गया हैं। इस पर माननीय न्यायालय की डीबी बैंच ने अपने आदेश 20.01.2023 को निर्णय देते हुए की अब वहां कोई अतिक्रमण नहीं बचा है इस तरह यह मामला समाप्त किया जाता है।
लेकिन निर्णय के दस दिन बाद पुनः उसी तरह का अतिक्रमण कर लिया गया है, कि आप के समक्ष संदर्भित पत्रों के साथ पेश होकर माननीय न्यायालय के आदेश पर हटाए गए । अतिक्रमण को पुनः किए गए अतिक्रमण को हटवाने की गुजारिश की गई थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई, एसी स्थिति में पुनः माननीय न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है।D.B. Civil petition No 5725 दिनांक - 10.05.2023 (सलंग्न) पर परिवादी को सुनने दिए आदेश पर पालना करने की मेहरबानी फरमाएं ।
अतः आप जी माननीय न्यायालय के आदेश क्रमांक  5725 /2023 दिनांक- 10.05.2023 सलंग्न कर  क्रमबद्ध निवेदन है कि उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देश को ध्यान में रखते हुए इस अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने की गुहार लगाई है। मोहम्मद इसराइल
डीबी बेंच संख्या 5725 / 2023 का परिवादी
जयहिंद स्कूल के सामने, गली नंबर ग्यारह, पुरानी गजनेर रोड़ चौखुंटी पुल के नीचे
बीकानेर मोबाइल नंबर 9414452352 यह जानकारी दी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!