Dark Mode
राज्य सरकार से स्कूटी प्राप्त छात्राओं को किया सम्मानित

राज्य सरकार से स्कूटी प्राप्त छात्राओं को किया सम्मानित

मदनगंज किशनगढ़। रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज किशनगढ़ के छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान सरकार की काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना में कॉलेज की सत्र 2020-21 की 18 स्कूटी प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गोयल ने योजना के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया है। कॉलेज के निदेशक एंव सचिव सुभाष अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की स्कूटी योजना में महाविद्यालय की प्रतिभावन छात्राओं का चयनित होना संस्था के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का लगातार यह प्रयास रहता है कि छात्राओं को विविध सरकारी योजना में आवेदन करने से सम्बन्धित सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाती है। इस प्रकार की योजना से निःसंदेह छात्राओं और उनके अभिभावकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति डॉ. मितेश जुनेजा ने कहा कि कॉलेज के छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ के माध्यम से छात्राओं को केन्द्र और राज्य सरकार की विविध योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें नियमानुसार और योग्यतानुसार विविध योजनाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस दौरान छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। योजना से लाभ लेने वाली छात्राएं कॉलेज के बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीए एवं बीएससी विभागों से सम्बन्धित रही। कार्यक्रम में छात्राओं के अभिभावकों ने भी शिरकत दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य एवं छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ से ज्योति चौहान द्वारा किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!