अलायंस क्लब के नेत्र चिकित्सा षिविर में सैकड़ो रोगी लाभान्वित
नवलगढ़. आज शारदा क्रोपकेम लिमिटेड अलायंस क्लब हमदर्द तथा सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेषन फाउंडेषन द्वारा जांगिड अस्पताल परिसर में फोलो अप व आई फ्लू (आंखो का दुखना) का निःषुल्क षिविर में सैकड़ो रोगियो की चिकित्सा की गई। षिविर संयोजक डॉ दयाषंकर जांगिड ने बताया कि यद्यपि हर माह लगने वाला षिविर निरस्त हो गया था। उसकी जगह आई फ्लू (आंखो का दुखना) जो आजकल काफी हो रहा है रोगियों की सुविधा के लिये यह षिविर लगाया। जिसमें 70 रोगियों को निःशुल्क आखों की ड्रोप्स व दवाई दी गई। षिविर का उदघाटन बालरोग विषेषज्ञ डॉ षिखरचंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड, मेजर डीपी शर्मा, पूर्व प्रातपाल मुरली मनोहर चोबदार, शोयब लंगा, डॉ मनीष शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, रमाकंात सोनी, गंगाधर मील, अषोक, महेष सैनी, सचिन व जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सेवायें दी।
यह आई फ्लू (आंखो का दुखना) षिविर जब तक रोगी आयेंगे रोजाना चलता रहेगा।
इस अवसर पर 65 रोगी जिनके आपरेषन 12 जूलाई को हुये थे उनकी जांच कर सफेद चष्मे व दवा डॉ अविनाष पुरोहित की टीम द्वारा दी गई। सभी रोगियों को रोषनी मिल गई। कुछ रोगी जिनको षिविर निरस्त होने का पता नहीं था वे भी षिविर में आये जिनकी जांच कर निःषुल्क दवा दी गई तथा आगे आने वाले षिविर मे आपरेषन करवाने का कहा गया। अगला षिविर आई फ्लू का प्रकोप मिटने के बाद ही लगेगा ऐसा राज्य सरकार के आदेष है। डॉ जांगिड ने बताया कि वृद्ध आदमी की सेवा करना उनको नेत्र ज्योति प्रदान करना व नेत्र चिकित्सा करना हमारी संस्थाओ का उददेष्य है। हर संभव हमारा प्रयास रहता है कि शेखावाटी मोतियाबिंद मुक्त हो लेकिन पिछले कोरोना काल मे दो साल षिविर बंद रहे थें लोगो को परेषानी उठानी पड़ी फिर भी 196 में कैंप लगाकर करीब 28000 लोगो के निःषुल्क कांटेक्ट लेंस तथा लाखो लोगो की जांच कर निःषुल्क दवा दी गई।