पति ने पत्नी पर किया हमला,पत्नी की हुई मौत
खाटूश्यामजी । थाना अंतर्गत लामिया ग्राम की पावंडिया की ढाणी निवासी महावीर पुत्र दुर्गा प्रसाद काजला अपनी पत्नी नंदी देवी पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया जिसके कारण 45 वर्षीय नंदी देवी की मौत हो गई।परिजन मृतका को लेकर खाटूश्यामजी सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव मय टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतका के जेठ गोपाल सिंह काजला ने अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि महावीर ने सिर पर हमला कर चोट पहुंचाई है।पीहर पक्ष के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।