पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ किए वार, मौत, बच्चे ने कुल्हाड़ी धोते हुए देखा
बूंदी। पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला अपने मुह बोले भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर पति आए दिन महिला के साथ मारपीट करता था। मामला बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के नृसिंहपुरा गांव का है।
बूंदी एएसपी उमा शर्मा ने बताया कि सुबह 4 बजे गांव के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण सिंह ने सूचना दी कि राजेन्द्र गुर्जर (35) पुत्र सोजीलाल गुर्जर का किसी ने मर्डर कर दिया है। इस पर हिडोंली डीएसपी घनश्याम मीना, एसएचओ मनोज सिकरवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां राजेन्द्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। सिर से काफी मात्रा में ब्लड निकल चुका था। सिर की चोट कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हमले की तरह नजर आ रही थी। जिसको लेकर पुलिस ने मर्डर के एंगल से जांच शुरू की।