अवैध डोडा चुरा सहित एक मोटर साईकिल जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
टोंक। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आम्र्स एक्ट, एक्साईज एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राजकुमार कस्वां व वृत्ताधिकारी देवली रामसिंह के निर्देशानुसार एवं दूनी थानाधिकारी सरवर खान द्वारा मय सउनि रामजी लाल, हैड कानि. शिवराज, रामकिशन, कानि. भागचन्द, भागचन्द 861, आत्माराम, महावीर वाहन चालक के साथ पोल्याडा चोकी के पास की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर देवराज पुत्र किशन लाल गुर्जर (21) निवासी निवारिया थाना दूनी के कब्जे से एक बेग में रखे 2 किलो 520 ग्राम डोडा चुरा को मोटर साईकिल सहित जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले का अनुसंधान थानाधिकारी देवली राजकुमार नायक थानाधिकारी देवली द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।